आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैटिनसन चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैटिनसन चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैटिनसन चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: January 4, 2021 6:36 am IST

सिडनी, चार जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पसलियों में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से बाहर हो गये हैं।

यह मैच सात से 11 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बयान में कहा, ‘‘तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पसलियों में चोट के कारण आस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गये हैं। ’’

 ⁠

पैटिनसन घर में गिरने के कारण चोटिल हो गये थे। उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है।

सीए ने कहा, ‘‘उनकी जगह पर टीम में किसी को नहीं चुना जाएगा और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पहले उनकी चोट का आकलन किया जाएगा। ’’

तीस वर्षीय पैटिनसन को पहले दो टेस्ट मैचों के लिये अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। आस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिन्स और नाथन लियोन के साथ मैदान पर उतरा था।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में