आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हार अंत की शुरूआत नहीं : जोकोविच |

आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हार अंत की शुरूआत नहीं : जोकोविच

आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हार अंत की शुरूआत नहीं : जोकोविच

:   Modified Date:  January 26, 2024 / 05:53 PM IST, Published Date : January 26, 2024/5:53 pm IST

मेलबर्न, 26 जनवरी ( एपी ) आस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार दस जीत का सिलसिला टूटने के बावजूद दस बार के चैम्पियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि यहां यह उनका आखिरी टूर्नामेंट नहीं है ।

जोकोविच को यानिक सिनेर ने 6 . 1, 6 . 2, 6 . 7, 6 . 3 से हराया ।

जोकोविच ने हार के बाद कहा ,‘‘ मैं अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सका लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि यह अंत की शुरूआत है जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं । देखते हैं कि बाकी सत्र में क्या होता है ।’’

36 वर्ष के जोकोविच की दाहिनी कलाई में सूजन है और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी । उन्होंने कहा कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे । रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच का पिछले एक साल में ग्रैंडस्लैम में रिकॉर्ड 27 . 1 का रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी भी बाकी ग्रैंडस्लैम, ओलंपिक और हर टूर्नामेंट में मेरी उम्मीदें काफी ऊंची है । मैं हमेशा आस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर अच्छी शुरूआत करता हूं और यहां कभी सेमीफाइनल या फाइनल नहीं हारा हूं ।’’

एपी मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)