बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप : सेन और सिंधू की नजरें पदक पर, प्रणय चोट के कारण हटे |

बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप : सेन और सिंधू की नजरें पदक पर, प्रणय चोट के कारण हटे

बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप : सेन और सिंधू की नजरें पदक पर, प्रणय चोट के कारण हटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 25, 2022/6:02 pm IST

मनीला, 25 अप्रैल ( भाषा ) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन पर मंगलवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में सभी की नजरें होंगी ।

दोनों ही इस टूर्नामेंट से पहले अच्छे फॉर्म में हैं जिससे दोनों से उम्मीदें बढी है । कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट दो साल बाद खेला जा रहा है ।

वुहान में 2018 में कांस्य पदक जीतने वाले एच एस प्रणय के बाहर होने से भारत की उम्मीदों को थोड़ा झटका जरूर लगा है क्योंकि प्रणय अच्छे फॉर्म में थे । उन्हें स्विस ओपन के दौरान चोट लगी थी जहां वह उपविजेता रहे। उनकी गैर मौजूदगी में आल इंग्लैंड रजत पदक विजेता सेन के पास अच्छा मौका होगा ।

अलमोड़ा के 20 वर्ष के सेन ने इंडिया ओपन सुपर 500 खिताब जीता जबकि जर्मन ओपन और आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में फाइनल तक पहुंचे । उन्होंने 2020 एशिया टीम चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था जबकि 2018 और 2016 एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया था ।

उनका सामना पहले दौर में चीन के लि शि फेंग से होगा जो दो बार विश्व जूनियर चैम्पियनशिप स्वर्ण जीत चुके हैं ।

पूर्व विश्व चैम्पियन और चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 2014 में गिमचियोन में कांस्य पदक जीता था । वह सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन खिताब जीतकर यहां आई हैं ।

उनका सामना पहले दौर में चीनी ताइपै की पाइ यू पो से होगा । क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर उनकी टक्कर चीन की हि बिंग जियाओ से हो सकती है ।

विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत भी अच्छे फार्म में हैं जो 2016 और 2020 में एशिया टीम चैम्पियनशिप कांस्य जीत चुके हैं लेकिन व्यक्तिगत पदक नहीं जीत सके । उनका सामना पहले दौर में मलेशिया के एंग जे योंग से होगा ।

ओलंपियन बी साइ प्रणीत पहले दौर में चौथी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी से खेलेंगे । लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का सामना पहले दौर में कोरिया की सिम युजिन से होगा । साइना यहां तीन पदक जीत चुकी हैं और चोटों से उबरने के बाद वापसी की राह पर हैं । उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और उबेर कप के चयन ट्रायल में भाग नहीं लिया था ।

ट्रायल जीतकर इन तीनों टूर्नामेंटों के लिये टीम में जगह बनाने वाली आकर्षि कश्यप का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से होगा जबकि मालविका बंसोड़ की टक्कर सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगी ।

पुरूष युगल में दुनिया की सातवीं नंबर की जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना थाईलैंड के एपिलुक जी और नाचानोन तुलामोक से होगा ।

एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला का सामना चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान से होगा ।

महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा तथा गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जोली ने चोट के कारण नाम वापिस ले लिया है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)