चेसेबल मास्टर्स : प्रज्ञानानंदा ने अनीश गिरी को हराया , फाइनल में लिरेन से सामना |

चेसेबल मास्टर्स : प्रज्ञानानंदा ने अनीश गिरी को हराया , फाइनल में लिरेन से सामना

चेसेबल मास्टर्स : प्रज्ञानानंदा ने अनीश गिरी को हराया , फाइनल में लिरेन से सामना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 25, 2022/11:57 am IST

चेन्नई, 25 मई ( भाषा ) युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी को बुधवार को 3.5 . 2.5 से हराया ।

चार गेम का आनलाइन सेमीफाइनल मैच 2 . 2 से बराबरी पर था जिसके बाद प्रज्ञानानंदा ने टाइब्रेकर में डच धुरंधर को मात दी । गिरी की यह टूर्नामेंट में पहली हार थी ।

अब उनका सामना चीन के डिंग लिरेन से होगा जो दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं । लिरेन ने दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को 2.5 . 1.5 से हराया ।

सेमीफाइनल में प्रज्ञानानंदा पहला गेम हार गए लेकिन दूसरे में वापसी की । उन्होंने तीसरा गेम जीतकर स्कोर 2 . 1 कर दिया हालांकि गिरी ने अपना पूरा अनुभव लगाकर चौथा गेम जीता और मुकाबले को टाइब्रेकर में ले गए ।

मैच देर रात खत्म हुआ जिसके बाद प्रज्ञानानंदा ने कहा ,‘‘ मुझे 8. 45 पर स्कूल जाना है और अभी रात के दो बज रहे हैं ।’’

शानदार फॉर्म में चल रहे प्रज्ञानानंदा ने प्रारंभिक दौर में कार्लसन को हराया था ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers