चेन्नई, 23 जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मास्टर नितिन सेंथिलवेल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां 13वें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2022 के सातवें दौर में लगातार सातवीं जीत के साथ बढ़त बना ली।
नितिन ने शीर्ष बोर्ड में बी विग्नेश को 99 चाल में हराकर अपने अंकों की संख्या को सात तक पहुंचाया। टूर्नामेंट में अब जब तीन दौर का खेल बाकी है तब नितिन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर एक अंक की बढ़त बना ली है।
शीर्ष वरीय रूस के बोरिस सेवचेंको और भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर एलआर श्रीहरि छह अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
सेवचेंको को बेलारूस के ग्रैंडमास्टर एलेक्सेई फेडोरोव ने बराबरी पर रोका जबकि श्रीहरि ने जुबिन जिम्मी को हराया।
अंतरराष्ट्रीरय मास्टर श्रीजित पॉल (ईएलओ 2399) उलटफेर का शिकार हो गए और उन्हें अपने से कम रैकिंग वाले दक्षिण अरूण (ईएलओ 1927) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंत और जडेजा ने पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारत…
10 hours agoभारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन…
10 hours agoभारत के सात विकेट पर 338 रन
10 hours agoजमुना, चोपाड़े एलोरडा कप के सेमीफाइनल में
12 hours ago