चेन्नई ओपन: सुमित नागल और इटली के लुका नारदी में होगा खिताबी मुकाबला |

चेन्नई ओपन: सुमित नागल और इटली के लुका नारदी में होगा खिताबी मुकाबला

चेन्नई ओपन: सुमित नागल और इटली के लुका नारदी में होगा खिताबी मुकाबला

:   Modified Date:  February 10, 2024 / 09:10 PM IST, Published Date : February 10, 2024/9:10 pm IST

चेन्नई, 10 फरवरी (भाषा) भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने चेक गणराज्य के तीसरी वरीयता प्राप्त डेलिबोर स्विरसीना को सीधे सेटों में हराकर शनिवार को यहां चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीयता प्राप्त नागल ने चेक गणराज्य के 21 वर्ष के खिलाड़ी को लगभग दो घंटे तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त लुका नारदी से होगा।

बीस वर्षीय नारदी ने चीनी ताइपे के गैर वरीय खिलाड़ी चुन सीन त्सेंग को तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 6-4, 4-6, 7-6 (6) से हराया।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)