देश की शीर्ष चक्का फेंक एथलीट पर डोपिंग का संदेह |

देश की शीर्ष चक्का फेंक एथलीट पर डोपिंग का संदेह

देश की शीर्ष चक्का फेंक एथलीट पर डोपिंग का संदेह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 30, 2022/9:01 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) देश की शीर्ष चक्का फेंक एथलीटों में  एक के डोप परीक्षण में विफल होने का संदेह है।

विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय, ‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट’ द्वारा उनके नमूने की जांच की गयी थी।

 पता चला है कि इस एथलीट ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था। परीक्षण की तारीख और एथलीट के नमूने में पाए गए प्रतिबंधित पदार्थ की प्रकृति के बारे में पता नहीं चला है।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

पीटीआई-भाषा  फिलहाल संबंधित एथलीट के नाम का खुलासा नहीं कर रहा है। उस एथलीट ने कहा, ‘‘यह ( डोप परीक्षण में कथित तौर पर विफल होना)  गलत खबर है, मैं किसी भी डोप परीक्षण में विफल नहीं हुई हूं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)