डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन के खेल की शुरुआत में विलंब | Delay in start of fourth day's play of WTC final

डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन के खेल की शुरुआत में विलंब

डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन के खेल की शुरुआत में विलंब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : June 21, 2021/9:55 am IST

साउथम्पटन, 21 जून (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के सोमवार को चौथे दिन के खेल की शुरुआत में बारिश के कारण विलंब हुआ।

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में भी मैदान गीला होने के कारण विलंब हुआ था और खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए है।।

पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि दूसरे दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण लगातार व्यवधान के बीच 64.4 ओवर ही फेंके जा सके।

मैच में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर का खेल हो पाया है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी भरपाई के लिए रिजर्व दिन का इस्तेमाल करेगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)