आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के लिए दोनों टीके अनिवार्य, जोकोविच नहीं मानेंगे इस मांग को |

आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के लिए दोनों टीके अनिवार्य, जोकोविच नहीं मानेंगे इस मांग को

आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के लिए दोनों टीके अनिवार्य, जोकोविच नहीं मानेंगे इस मांग को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : November 20, 2021/6:36 pm IST

मेलबर्न, 20 नवंबर ( एपी ) आस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने शनिवार को पुष्टि की कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिये खिलाड़ियों समेत सभी को कोरोना के दोनों टीके लग जाने अनिवार्य हैं ।

इससे नौ बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है। जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाये हैं या नहीं । उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर है ।

जोकोविच ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस टूर्नामेंट के आयोजकों की मांग के आगे नहीं झुकेंगे।

टूर्नामेंट 17 से 30 जनवरी के बीच खेला जायेगा और विक्टोरिया सरकार पहले ही कह चुकी है कि टूर्नामेंट स्थल पर उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं ।

उन्होंने टूर्नामेंट के आधिकारिक लांच के मौके पर कहा ,‘‘ टूर्नामेंट स्थल पर वे ही खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक आ सकेंगे जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं । नोवाक को लेकर काफी अटकलें हैं लेकिन यह उसका निजी मसला है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम सभी चाहते हैं कि वह यहां खेले लेकिन उसे पता है कि इसके लिये उसे टीके लगवाने होंगे । ’’

दुनिया के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी ने तुरिन में एटीपी टूर फाइनल्स के दौरान कहा, ‘‘ आपको यह चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं। खासकर इस मामले में कि आप अपने शरीर में क्या रखना चाहते हैं।’’

जोकोविच ने पिछले साल 14 दिनों के पृथकवास का विरोध किया था।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)