दुबे और यशस्वी जायसवाल होंगे भारत की सफलता की कुंजी : शास्त्री |

दुबे और यशस्वी जायसवाल होंगे भारत की सफलता की कुंजी : शास्त्री

दुबे और यशस्वी जायसवाल होंगे भारत की सफलता की कुंजी : शास्त्री

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 01:47 PM IST, Published Date : May 7, 2024/1:47 pm IST

दुबई, सात मई ( भाषा ) भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में शिवम दुबे की बड़े छक्के लगाने की क्षमता से भारत को बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलेगी और यशस्वी जायसवाल के साथ दुबे पर भारत की उम्मीदों का दारोमदार होगा ।

जायसवाल और दुबे एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में पदार्पण करेंगे ।

शास्त्री ने आईसीसी से कहा ,‘‘ दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं । एक यशस्वी जायसवाल है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया । वह युवा है और बेखौफ खेलता है ।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले दुबे ने इस सत्र में 11 मैचों में 170 . 73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाये हैं ।

शास्त्री ने कहा ,‘‘ मध्यक्रम में उसे देखियेगा । वह आक्रामक है और मैच विनर है । वह मजे के लिये छक्के लगा देता है और स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी वह असरदार है । पांचवें छठे नंबर पर उसकी भूमिका अहम होगी । अगर कोई 20 . 25 ओवर में खेल का नक्शा बदल सकता है, तो वह है । उसका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास है जिससे भारत को काफी मदद मिलेगी ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)