कोपेनहेगेन में वापसी पर डेनमार्क की कप्तानी करेंगे एरिक्सन |

कोपेनहेगेन में वापसी पर डेनमार्क की कप्तानी करेंगे एरिक्सन

कोपेनहेगेन में वापसी पर डेनमार्क की कप्तानी करेंगे एरिक्सन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : March 29, 2022/10:52 am IST

कोपेनहेगन, 29 मार्च (एपी) क्रिश्चियन एरिक्सन सर्बिया के खिलाफ मैत्री मैच में डेनमार्क की कप्तानी करेंगे, जो पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका पार्केन स्टेडियम में पहला मैच होगा।

डेनमार्क के कोच कैस्पर हजुलमंड ने कहा कि चोटिल साइमन कजोर की जगह टीम की अगुवाई करने वाले कैस्पर शमीचेल ने एरिक्सन को कप्तानी सौंपने का सुझाव दिया।

यह एरिक्सन के लिए एक भावनात्मक अवसर होगा। वह पिछले साल 12 जून को फ़िनलैंड के खिलाफ मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कोपेनहेगन के इसी स्टेडियम में मैदान पर गिर गये थे। बाद में बताया गया कि पांच मिनट तक वह मृतप्राय स्थिति में थे।

एरिक्सन ने वापसी पर ब्रेंटफोर्ड की तरफ से प्रीमियर लीग में अपना पहला पेशेवर मैच खेला था। वह शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ एम्सटर्डम में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे थे।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)