इथियोपिया के वालेलेगन ने रिकार्ड समय में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती | Ethiopia's Valegan wins Airtel Delhi Half Marathon in record time

इथियोपिया के वालेलेगन ने रिकार्ड समय में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती

इथियोपिया के वालेलेगन ने रिकार्ड समय में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : November 29, 2020/4:04 am IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर ( भाषा ) इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन ने हमवतन अंदामलाक बेलिहू को रोमांचक मुकाबले में हराकर रिकार्ड 58 मिनट 53 सेकंड के रिकार्ड समय के साथ एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीती ।

बेलिहू ने 2018 और 2019 में यहां खिताब जीता था । उन्हें 58 . 54 के समय के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा । युगांडा के स्टीफन किस्सा ने 21 . 09 किलोमीटर की रेस 58 मिनट 56 सेकंड में पूरी की ।

अभी आयोजकों ने आधिकारिक टाइमिंग की घोषणा नहीं की है ।

तोक्यो ओलंपिक में 3000 स्टीपलचेस के लिये क्वालीफाई कर चुके भारत के अविनाश साबले ने एक घंटा 30 सेकंड का समय निकाला ।

कोरोना महामारी के बीच एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन भारत में पहला वैश्विक खेल आयोजन है ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers