फेडरेशन कप की वापसी, आईलीग में पांच नए क्लब शामिल |

फेडरेशन कप की वापसी, आईलीग में पांच नए क्लब शामिल

फेडरेशन कप की वापसी, आईलीग में पांच नए क्लब शामिल

:   Modified Date:  July 3, 2023 / 09:30 PM IST, Published Date : July 3, 2023/9:30 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को कहा कि भारत की प्रमुख कप प्रतियोगिता फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट की छह साल के अंतराल के बाद 2023-24 के सत्र में वापसी होगी।

एआईएफएफ ने इसके साथ ही आईलीग में पांच नई टीमों को शामिल करने का फैसला किया है। इसके अलावा कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ (केएफएसए) के सचिव सत्यनारायण एम को एआईएफएफ का नया उप महासचिव नियुक्त किया गया है।

एआईएफएफ ने यह फैसले कार्यकारी समिति की बैठक में लिये।

एआईएफएफ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि फेडरेशन कप 2023-24 सत्र से भारत की प्रमुख कप प्रतियोगिता होगी।

जहां तक आईलीग का सवाल है तो पांच टीमों के लिए वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (वाराणसी, उत्तर प्रदेश), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (भैनी साहिब गांव, पंजाब), निमिडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु, कर्नाटक), कॉनकैटनेट एडवेस्ट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली), और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (अंबाला, हरियाणा) ने बोलियां लगाई थी।

कार्यकारी समिति ने सभी पांच बोलीदाताओं को आईलीग में शामिल करने का फैसला किया।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)