श्रेयस के नहीं होने पर तिलक वर्मा को चौथे नंबर पर उतारने के पक्ष में गांगुली |

श्रेयस के नहीं होने पर तिलक वर्मा को चौथे नंबर पर उतारने के पक्ष में गांगुली

श्रेयस के नहीं होने पर तिलक वर्मा को चौथे नंबर पर उतारने के पक्ष में गांगुली

:   Modified Date:  August 18, 2023 / 07:19 PM IST, Published Date : August 18, 2023/7:19 pm IST

कोलकाता, 18 अगस्त ( भाषा) भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिये ।

श्रेयस कमर की सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन करा रहे हैं ।

गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिये विकल्प नहीं है । हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं । मेरी सोच अलग है , मैं अलग ढंग से देखता हूं ।यह बेहतरीन टीम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह खब्बू बल्लेबाज है ।’’

वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके 22 गेंद में 39 रन बनाये और अगले दो मैचों में 51 तथा नाबाद 49 रन की पारी खेली ।

गांगुली ने कहा ,‘‘ तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है । उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता । मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं । उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ खेलता है। यह बेहतरीन टीम है ।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण होना चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में अनुभवी और जायसवाल, वर्मा, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी होने चाहिये । वे मैदान पर जाकर बेखौफ खेल सकते हैं । राहुल (द्रविड़), रोहित और चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प हैं । उन्हें बस तलाशकर सर्वश्रेष्ठ एकादश चुननी है ।’’

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में वापसी कर रहे हैं ।

गांगुली ने कहा ,‘‘ मैने एनसीए में कुछ खिलाड़ियों से बात की है और उनका कहना है कि बुमराह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है । वह 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है । यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छी खबर है ।’’

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)