लीड्स, 24 जुलाई (भाषा) भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने फॉर्म में वापसी करते हुए 43 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाये जिससे नार्दर्न सुपरचार्जर्स ने शनिवार को यहां ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में वेल्स फायर पर छह विकेट से जीत दर्ज की।
रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। इससे सुपरचार्जर्स ने 85 गेंदों पर चार विकेट पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले वेल्स फायर ने 100 गेंदों पर आठ विकेट पर 131 रन बनाये थे।
रोड्रिग्स की यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि सुपरचार्जर्स का स्कोर 18 गेंदों के बाद चार विकेट पर 19 रन था। रोड्रिग्स ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली। उन्हें एलाइस डेविडसन रिचर्ड्स (28 गेंदों पर नाबाद 23 रन) का भी अच्छा साथ मिला।
भाषा
पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लखनऊ के बिना किसी नुकसान के 210 रन
3 hours ago