गोकुलम केरल ने इंडियन एरोज को 2-1 से हराया |

गोकुलम केरल ने इंडियन एरोज को 2-1 से हराया

गोकुलम केरल ने इंडियन एरोज को 2-1 से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : May 9, 2022/6:42 pm IST

भुवनेश्वर, नौ मई (भाषा) घाना की फारवर्ड अलशादाई एचियामपोंग के दो गोल की मदद से गत चैंपियन गोकुलम केरल एफसी ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहां इंडियन वुमेन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में इंडियन एरोज को 2-1 से हराया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंट टीम एरोज ने छठे मिनट में नाओरेम प्रियंगका देवी के गोल की बदौलत बढ़त बनाई। एरोज की टीम ने आधे घंटे तक बढ़त बरकरार रखी।

गत चैंपियन गोकुलम को इसके बाद सत्र की शीर्ष स्कोरर अलशादाई ने वापसी दिलाई। अलशादाई ने 36वें और 47वें मिनट में गोल दागकर गोकुलम की जीत सुनिश्चित की।

अलशादाई मौजूदा सत्र में 13 गोल दाग चुकी हैं जो टीम की उनकी साथी मनीषा कल्याण से दो अधिक हैं।

एक अन्य मैच में सरवोदम स्पोर्ट्स क्लब ने एसएसबी महिला फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया। सेंफिदा नोंगरुम ने 32वें मिनट में सरवोदम को बढ़त दिलाई। एसएसबी ने 60वें मिनट में संध्या कचाप के गोल से स्कोर बराबर किया।

इसके दो मिनट बाद ही हालांकि सरवोदम ने अर्पिता पेडनेकर के गोल से स्कोर 2-1 कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)