होंडा रेसिंग इंडिया के राइडर सेंथिल एएआरसी ‘रेस टू में 15वें स्थान पर रहे |

होंडा रेसिंग इंडिया के राइडर सेंथिल एएआरसी ‘रेस टू में 15वें स्थान पर रहे

होंडा रेसिंग इंडिया के राइडर सेंथिल एएआरसी ‘रेस टू में 15वें स्थान पर रहे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : August 14, 2022/4:27 pm IST

तोक्यो, 14 अगस्त (भाषा) इदेमित्सु (आईडीईएमआईटीएसयू) होंडा रेसिंग भारतीय टीम ने रविवार को यहां 2022 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरआरसी) के तीसरे दौर में सेंथिल कुमार के 15वें स्थान पर रहने से एक अंक अर्जित किया।

  स्पोर्ट्सलैंड एसयूजीओ अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर हो रही प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रहे सेंथिल शुरुआती दौर में रेस पूरी नहीं कर सके थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए टीम के लिए एक अंक हासिल किया।

शनिवार को पिछले चरण में पांचवें स्थान पर रहने वाले टीम के उनके साथी चालक राजीव सेतु इस रेस की शुरुआत में की गयी गलती से उबरने में नाकाम रहे। वह इस दौर में 17वें स्थान पर रहे।

सेंथिल और राजीव की जोड़ी ने एशिया प्रोडक्शन 250सीसी (एपी250) वर्ग में छह देशों (इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम) के 17 सर्वश्रेष्ठ एशियाई राइडर्स के साथ अपनी सबसे कठिन चुनौती पेश की।

सेंथिल ने इस दौर के बाद कहा, ‘‘ कल की अपनी गलतियों से सीख कर मैं आज बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था। मुझे खुशी है कि मैंने टीम के लिए एक अंक हासिल किया ।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers