हंगरी ने फ्रांस को 1-1 से ड्रा पर रोका | Hungary holds France to a 1-1 draw

हंगरी ने फ्रांस को 1-1 से ड्रा पर रोका

हंगरी ने फ्रांस को 1-1 से ड्रा पर रोका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : June 19, 2021/4:05 pm IST

बुडापेस्ट, 19 जून (एपी) फ्रांस ने एंटोनी ग्रीजमैन के दूसरे हॉफ में किये गये गोल से यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप – यूरो 2020 में सबसे बड़ा उलटफेर होने से बचा दिया लेकिन उसे हंगरी के इस मैच में 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े।

बुडापेस्ट स्थित 67,215 दर्शकों की क्षमता वाला पुसकास स्टेडियम यूरो 2020 में एकमात्र स्टेडियम है जहां पूरी संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति है। हंगरी को ऐसे में खचाखच भरे स्टेडियम में अपार समर्थन मिल रहा था।

हंगरी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में एटिला फियोला के गोल से बढ़त बनायी थी लेकिन ग्रीजमैन ने 66वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया जिससे दर्शक निराश हो गये थे।

रोलैंड सलाली ने बायें छोर से फियोला को गेंद थमायी जिन्होंने पेनल्टी क्षेत्र में राफेल वराने को छकाकर गोल किया।

विश्व चैंपियन फ्रांस के काइलिन एमबापे और करीम बेंजेमा ने गोल करने के कुछ मौके गंवाये।

अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने हंगरी का ड्रा खेलना जीत से कम नहीं है और इसलिए अंतिम सीटी बजने पर उसके खिलाड़ी उत्साहित तो फ्रांस के खिलाड़ी निराश थे।

एपी

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers