हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने टीपीएल में बेंगलुरू स्पार्टन्स को हराया

हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने टीपीएल में बेंगलुरू स्पार्टन्स को हराया

हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने टीपीएल में बेंगलुरू स्पार्टन्स को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: December 15, 2021 10:06 pm IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद स्ट्राइकर्स ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) के लीग चरण के मुकाबले में बेंगलुरू स्पार्टन्स को 42-38 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।

करमन कौर से अपने से बेहतर रैंकिंग वाली उज्बेकिस्तान की सबीना शारिपोवा को 11-9 से हराकर हैदराबाद स्ट्राइकर्स को विजयी शुरुआत दिलाई।

एन श्रीराम बालाजी ने हालांकि अर्जुन काधे को 14-6 से हराकर बेंगलुरू की टीम की वापसी सुनिश्चित की।

 ⁠

विष्णु वर्धन और करमन की जोड़ी ने इसके बाद जीवन एन और शारिपोवा को 11-9 से हराकर बेंगलुरू की बढ़त को कम किया।

बेंगलुरू की बढ़त के कारण हैदराबाद को अंतिम पुरुष युगल मुकाबले में बड़ी जीत की दरकार थी और विष्णु तथा काधे ने टीम को निराश नहीं करते हुए बालाजी और जीवन को 14-6 से हराकर हैदराबाद की टीम की जीत सुनिश्चित की।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में