भारत के श्रीजेश एफआईएच एथलीट समिति में सह-अध्यक्ष नियुक्त |

भारत के श्रीजेश एफआईएच एथलीट समिति में सह-अध्यक्ष नियुक्त

भारत के श्रीजेश एफआईएच एथलीट समिति में सह-अध्यक्ष नियुक्त

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 09:51 PM IST, Published Date : March 27, 2024/9:51 pm IST

लुसाने, 27 मार्च (भाषा) भारतीय टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश और चिली महिला टीम की डिफेंडर कैमिला कैरम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की नयी एफआईएच एथलीट समिति के सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह जोड़ी एफआईएच में खिलाड़ियों के दृष्टिकोण को रखेगी।

एफआईएच एथलीट समिति एक सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करती है । यह एफआईएच कार्यकारी बोर्ड, एफआईएच समितियों, सलाहकार पैनलों और अन्य निकायों को सिफारिशें करती है।

एफआईएच अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने नियुक्तियों के बाद एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खिलाड़ी हमेशा एफआईएच के सभी खेल प्रयासों के केंद्र में रहे हैं। जब एफआईएच ने अपनी नयी ‘सशक्तीकरण और सहभागिता’ रणनीति जारी की तो इसमें खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण को शामिल किया गया। यह दुनिया भर के खिलाड़ियों के कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

नवनियुक्त सह-अध्यक्ष श्रीजेश ने कहा कि एक एथलीट के रूप में यह उनके लिए एक बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी है।

भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘एथलीट समिति का हिस्सा होना अपने आप में मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। सह-अध्यक्ष के रूप में शामिल होना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है। मैं हॉकी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए कैमिला और समिति के सभी सदस्यों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers