चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स टी20 विश्व कप से बाहर |

चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स टी20 विश्व कप से बाहर

चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स टी20 विश्व कप से बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : November 3, 2021/9:13 pm IST

शारजाह, तीन नवंबर (भाषा) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स बुधवार को जांघ में चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गये जिससे टीम ने उनकी जगह रीस टॉप्ले को शामिल किया गया।

टूर्नामेंट में इंग्लैंड के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मिल्स को सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 के मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए यह चोट लगी थी।

वह दूसरे ओवर में ही मैदान छोड़कर चले गये जिसके बाद स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक सैम बिलिंग्स उनकी जगह उतरे थे।

इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें जांघ में चोट की पुष्टि हुई जो 2018 में लगी चोट जैसी ही है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘मंगलवार की रात को हुए स्कैन के नतीजे में चोट की स्थिति का खुलासा हुआ। ’’

इसके अनुसार, ‘‘सर्रे के रीस टॉप्ले को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में जोड़ा गया है जो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ आये थे। ’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, ‘‘13 वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज टॉप्ले को मिल्स की जगह शामिल किया गया है जो जांघ की चोट के कारण बाहर हो गये।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)