आइवरी कोस्ट ने नाईजीरिया को हराकर ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स’ खिताब जीता |

आइवरी कोस्ट ने नाईजीरिया को हराकर ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स’ खिताब जीता

आइवरी कोस्ट ने नाईजीरिया को हराकर ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स’ खिताब जीता

:   Modified Date:  February 12, 2024 / 12:21 PM IST, Published Date : February 12, 2024/12:21 pm IST

अबिदजान (आइवरी कोस्ट), 12 फरवरी (एपी) आइवरी कोस्ट ने सेबेस्टियन हालेर के अंत में किये गये विजयी गोल की मदद से रविवार को यहां फाइनल में नाईजीरिया पर 2-1 की जीत से ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स’ खिताब अपने नाम किया।

हालेर ने 81वें मिनट में करीब से किये गये गोल से आइवरी कोस्ट को खिताब दिलाया। टीम के लिए पहला गोल फ्रैंक केसी ने 62वें मिनट में दागकर 1-1 से बराबरी दिलायी थी।

यह 1992 और 2015 के बाद आइवरी कोस्ट का तीसरा खिताब है। अनुभवी मिडफील्डर मैक्स ग्रेडल अब 36 वर्ष के हो चुके हैं और 2015 चैम्पियनशिप में टीम का हिस्सा थे।

कप्तान विलियम ट्रूस्ट इकोंग के 38वें मिनट में हेडर से किये गये गोल से नाईजीरिया ने 1-0 से बढ़त हासिल की थी।

एपी नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)