कुमार कार्तिकेय के पांच विकेट, पश्चिम क्षेत्र के नौ विकेट पर 252 रन |

कुमार कार्तिकेय के पांच विकेट, पश्चिम क्षेत्र के नौ विकेट पर 252 रन

कुमार कार्तिकेय के पांच विकेट, पश्चिम क्षेत्र के नौ विकेट पर 252 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 15, 2022/7:16 pm IST

कोयंबटूर, 15 सितंबर (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह के पांच विकेट की बदौलत मध्य क्षेत्र की टीम ने गुरूवार को यहां दलीप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र के स्टंप तक 252 रन पर नौ विकेट झटक लिये।

क्वार्टर फाइनल में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बाद पश्चिम क्षेत्र का बल्लेबाजी लाइन अप ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका।

टॉस गंवाने के बाद पश्चिम क्षेत्र ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का विकेट शून्य पर गंवा दिया। लेकिन पृथ्वी साव ने तेजी से 60 रन (78 गेंद, 10 चौके)   बनाये और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 64 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 57 रन की भागीदारी निभायी।

त्रिपाठी ने अरमान जाफर (23 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभायी। लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से पश्चिम क्षेत्र को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कप्तान अजिंक्य रहाणे आठ रन पर पगबाधा आउट हो गये जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में दोहरा शतक जमाया था।

आल राउंडर शम्स मुलानी (41 रन) और तनीष कोटियान (36 रन) ने अच्छा योगदान किया। लेकिन इतना काफी नहीं था।

कार्तिकेय सिंह ने अतीत सेठ, साव, कोटियान, हेत पटेल और जयदेव उनादकट के विकेट झटके।

स्टंप उखड़ने तक त्रिपाठी और चिंतन गजा (नाबाद पांच रन) खेल रहे थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)