कि से हारे लक्ष्य सेन, बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के पहले दौर से बाहर |

कि से हारे लक्ष्य सेन, बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के पहले दौर से बाहर

कि से हारे लक्ष्य सेन, बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के पहले दौर से बाहर

:   Modified Date:  April 10, 2024 / 02:57 PM IST, Published Date : April 10, 2024/2:57 pm IST

निंगबो, 10 अप्रैल (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के पुरूष एकल पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शि यू कि से हारकर बाहर हो गए ।

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सेन को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 19 . 21, 15 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी ।

भारत के प्रियांशु राजावत भी पहले दौर में हार गए । उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली जि जिया ने 21 . 9, 21 . 13 से हराया । महिला युगल में रूतुपर्णा और श्वेतपर्णा पांडा भी चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त झांग शू शियान और झेंग यू डब्ल्यू से 8 . 21, 12 . 21 से हार गई ।

सेन ने चीनी प्रतिद्वंद्वी को काफी कठिन चुनौती दी और कोर्ट के चारों ओर दौड़ाया । कि ने हालांकि लंबी रैलियां लगाकर बढत बना ली और लगातार पांच अंक लेकर यह बढत 16 . 14 की कर ली । सेन ने 19 . 19 से बराबरी की लेकिन कि ने दो अंक लेकर पहला गेम जीता ।

दूसरे गेम में भी यही कहानी रही और ब्रेक तक मुकाबला बराबरी का था । सेन ने एक समय 9 . 8 से बढत बना ली थी लेकिन फिर स्कोर 11 . 12 हो गया । इसके बाद सेन ने कई गलतियां की और थकान हावी होने से अंक भी गंवाये ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)