मालविका, पंडा बहने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में |

मालविका, पंडा बहने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में

मालविका, पंडा बहने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में

:   Modified Date:  April 9, 2024 / 05:30 PM IST, Published Date : April 9, 2024/5:30 pm IST

निंगबो (चीन), नौ अप्रैल (भाषा) उभरती हुई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने मंगलवार को यहां अपने दोनों मुकाबले जीतकर बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

मालविका ने पहले यूएई की नूरानी रातु अजाहरा को 21-18, 21-10 से हराने के बाद उज्बेकिस्तान की सोफिया जाकिरोवा को 21-4, 21-5 से शिकस्त देकर ग्रुप बी क्वालीफाइंग मे अपने दोनों मैच जीते।

दुनिया की 50वें नंबर की खिलाड़ी 22 वर्षीय मालविका बुधवार को पहले दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सिम यू जिन से भिड़ेंगी।

पंडा बहनों रुतपर्णा और श्वेतपर्णा ने भी ग्रुप ए क्वालीफाइंग में अपने दोनों युगल मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत शू शियान झैंग और यू झेंग की चीन की जोड़ी से होगी।

रुतपर्णा और श्वेतापर्णा ने पहले मैच में उर्मी अख्तर और नासिमा खातून की बांग्लादेश की जोड़ी को 21-6, 21-6 से हराने के बाद वेंग चीन एनजी और पुइ ची वा की मकाउ की जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)