मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एरिक टेन हेग के रूप में नौ साल में पांचवें मैनेजर को अनुबंधित किया |

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एरिक टेन हेग के रूप में नौ साल में पांचवें मैनेजर को अनुबंधित किया

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एरिक टेन हेग के रूप में नौ साल में पांचवें मैनेजर को अनुबंधित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 21, 2022/5:15 pm IST

मैनचेस्टर, 21 अप्रैल (एपी) मैनेजर के रूप में एलेक्स फर्ग्युसन के सफल कार्यकाल के दौरान कई ट्रॉफी जीतकर स्थिरता के प्रतीक बने मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इस दिग्गज कोच के संन्यास के बाद अजैक्स के एरिक टेन हेग के रूप में नौ साल में पांचवें पूर्णकालिक मैनेजर को अनुबंधित किया है।

यूनाईटेड ने गुरुवार को टेन हेग की नियुक्ति की घोषणा की और नीदरलैंड का यह कोच सत्र के अंत से 2025 तक टीम के साथ रहेगा।

हेग को यूरोपीय फुटबॉल की दिग्गज टीम के खिताब के सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है। एक समय यूरोप की दिग्गज टीम रही मैनचेस्टर यूनाईटेड को लगभग 40 साल में खिताब के अपने सबसे लंबे इंतजार का सामना करना पड़ रहा है।

नवंबर में ओले गुनार सोल्सजेयर को बर्खास्त करने के बाद अंतरिम मैनेजरों ने टीम का मार्गदर्शन किया। पहले माइकल केरिक ने यह जिम्मेदारी संभाली जबकि अभी राल्फ रेंगनिक यह भूमिका निभा रहे हैं।

एपी सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)