मंजूनाथ उलटफेर कर ओडिशा ओपन के क्वार्टर फाइनल में |

मंजूनाथ उलटफेर कर ओडिशा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

मंजूनाथ उलटफेर कर ओडिशा ओपन के क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 27, 2022/7:47 pm IST

कटक, 27 जनवरी (भाषा) गैर वरीय मिथुन मंजूनाथ ने गुरूवार को यहां मलेशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त जून वेई चीम को सीधे गेम में हराकर ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

मंजूनाथ ने चीम को 21-11 21-18 से शिकस्त दी और अब उनका सामना प्रियांशु राजावत से होगा।

पुरूष एकल में तीसरे वरीय भारतीय शुभंकर डे भी आसानी से अंतिम आठ में पहुंच गये। उन्होंने हमवतन राहुल यादव चिटाबोइना को 33 मिनट में 21-16 21-14 से पराजित किया।

किरण जॉर्ज भी हमवतन चिराग सेन पर 21-12 21-13 की आसान जीत से पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये।

शुभंकर का सामना अगले दौर में जॉर्ज से होगा।

इससे पहले भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए हमवतन और जूनियर नंबर एक खिलाड़ी तस्नीम मीर को सीधे गेम में शिकस्त देकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मालविका ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट के महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में 16 वर्षीय तस्नीम को 21-13 21-15 से हराया।

पिछले हफ्ते 20 वर्षीय मालविका सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में पीवी सिंधू से हार गयी थी। इससे पहले उन्होंने महीने के शुरू में इंडिया ओपन में अपनी आदर्श साइना नेहवाल को हराया था।

अब मालविका का सामना तान्या हेमंत और विजेता हरीश के बीच होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली खिलाड़ी से होगा।

पांचवीं वरीय अश्मिता चालिहा ने हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-17 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। अब उनका सामना रूचा सावंत से होगा जिन्होंने निक्की रापड़िया को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

क्वालीफायर उन्नति हुड्डा ने अमेरिका की आठवीं वरीय दिशा गुप्ता को महज 20 मिनट में 21-6 21-9 से हरा दिया और अब वह सामिया इमाद फारूखी से भिड़ेंगी।

मिश्रित युगल स्पर्धा में ध्रुव रावत और शिखा गौतम की जोड़ी को सचिन डायस और थिलिन हेंडाहेवा की श्रीलंकाई जोड़ी से दूसरे दौर के मैच में 11-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि आयुष मखिजा और दीक्षा चौधरी ने चिराग अरोड़ा और निशा रापड़िया को 21-5 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)