नैपोली की पहली हार, इंटर मिलान ने खिताब की उम्मीदें जीवंत की |

नैपोली की पहली हार, इंटर मिलान ने खिताब की उम्मीदें जीवंत की

नैपोली की पहली हार, इंटर मिलान ने खिताब की उम्मीदें जीवंत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : November 22, 2021/9:59 am IST

मिलान, 22 नवंबर (एपी) इंटर मिलान ने शीर्ष पर चल रहे नैपोली को इस सत्र की पहली हार का स्वाद चखाकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को जीवंत कर दिया।

मौजूदा चैंपियन इंटर ने यह मैच 3-2 से जीता। इससे 13वें दौर के बाद इंटर और नैपोली के बीच केवल चार अंक का अंतर रह गया है। एसी मिलान के भी नैपोली के समान 32 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में दूसरे नंबर पर है। इंटर इस जीत से 28 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

नैपोली ने पियोत्रे जेलेन्सकी के 17वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी लेकिन हाकेन चालहोनुलु ने 25वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके इंटर को बराबरी दिला दी।

इसके बाद इवान पेरिसिच ने 44वें और लॉटैरो मार्टिनेज ने 61वें मिनट में गोल करके इंटर को 3-1 से आगे कर दिया। ड्राइस मर्टन्स ने 78वें मिनट में नैपोली की तरफ से दूसरा गोल किया। यह उनका नैपोली के लिये 137वां गोल है जो कि क्लब रिकार्ड है। वह हालांकि इंजुरी टाइम में बराबरी का गोल करने से चूक गये।

एक अन्य मैच में 18 वर्षीय फेलिक्स अफेना ग्यान के दो गोल की मदद से रोमा ने जेनोवा को 2-0 से हराया।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers