नीदरलैंड के स्टार आर्यन रोबेन ने फुटबॉल से संन्यास लिया | Netherlands star Aryan Robben retires from football

नीदरलैंड के स्टार आर्यन रोबेन ने फुटबॉल से संन्यास लिया

नीदरलैंड के स्टार आर्यन रोबेन ने फुटबॉल से संन्यास लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 15, 2021/2:29 pm IST

लंदन, 15 जुलाई (एपी) नीदरलैंड के विंगर आर्यन रोबेन ने गुरूवार को दूसरी बार फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की।

वर्ष 2019 में बायर्न म्यूनिख छोड़ने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था लेकिन फिर 2020 में उन्होंने अपने शुरूआती दिनों के क्लब ग्रोनिंगेन के लिये वापसी की और एक से ज्यादा सत्र में उसके लिये खेले।

रोबेन ने पीएसवी ऐंधोवेन में अपने पहले सत्र में अर्डिविसी खिताब जीता इसके बाद दो प्रीमियर लीग खिताब, दो लीग कप और चेल्सी के साथ एफए कप हासिल किया। रियाल मैड्रिड के साथ उन्होंने ला लिगा ट्राफी जीती।

रोबेन ने सबसे ज्यादा सफलतायें बायर्न म्यूनिख के साथ हासिल कीं, जिसमें उन्होंने आठ बुंदेसलीगा खिताब, पांच जर्मन कप और चैम्पियंस लीग ट्राफी जीतीं।

क्लब के साथ इन सफलताओं के अलावा रोबेन ने नीदरलैंड के लिये 96 मैच खेले और 2010 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे।

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers