एनएफएल दिग्गज फिट्जगेराल्ड, एनबीए स्टार क्रिस पॉल राजस्थान रॉयल्स में निवेश करेंगे |

एनएफएल दिग्गज फिट्जगेराल्ड, एनबीए स्टार क्रिस पॉल राजस्थान रॉयल्स में निवेश करेंगे

एनएफएल दिग्गज फिट्जगेराल्ड, एनबीए स्टार क्रिस पॉल राजस्थान रॉयल्स में निवेश करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : May 1, 2022/3:37 pm IST

मुंबई, एक मई (भाषा) अमेरिकी फुटबॉल (एनएफएल) के दिग्गज लैरी फिट्जगेराल्ड और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस पॉल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के नये निवेशकों में शामिल हैं।

इन दोनों के साथ एनएफएल स्टार केल्विन बीचम भी इस आईपीएल फ्रेंचाइजी में अल्पांश निवेशक हैं। इस टीम का स्वामित्व मनोज बडाले द्वारा नियंत्रित ‘इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स’ के पास है।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ राजस्थान रॉयल्स ने अमेरिका के एलीट एथलीटों क्रिस पॉल, लैरी फिट्जगेराल्ड और केल्विन बीचम से निवेश आकर्षित किया है। ये तीनों राजस्थान स्थित फ्रैंचाइजी में निवेशक के रूप में शामिल हुए हैं।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘ उन्होंने यह निवेश ‘इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स’ के माध्यम से किया है जिसे पूरी तरह ( शत प्रतिशत) से मनोज बडाले नियंत्रित करते है। पॉल, फिट्जगेराल्ड और बीचम इसके अल्पांश निवेशक बनेंगे।’’

फिट्जगेराल्ड ने कहा, ‘‘ मुझे स्पष्ट सामाजिक उद्देश्य के साथ एक पेशेवर फ्रैंचाइजी बनाने का विचार पसंद है।  भारत में एक जूनूनी खेल संस्कृति है और मैं देश में सबसे अधिक दिलचस्पी रखने वाली टीमों में से एक में निवेश को लेकर उत्साहित हूं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)