चोट नहीं, मैदान पर वापसी आपको परिभाषित करती है: शमी |

चोट नहीं, मैदान पर वापसी आपको परिभाषित करती है: शमी

चोट नहीं, मैदान पर वापसी आपको परिभाषित करती है: शमी

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 09:08 PM IST, Published Date : April 19, 2024/9:08 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा)  अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टखने की सर्जरी के बाद अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया का वीडियो साझा करते हुए जल्द ही मैदान पर वापसी की उम्मीद जतायी।

शमी ने दर्द के बावजूद पिछले साल वनडे विश्व कप में भाग लिया था। वह 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के बाद से हालांकि यह 33 साल का खिलाड़ी चोट के कारण खेल से दूर है।

उन्हें इस साल फरवरी में सर्जरी करानी पड़ी।

शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ चोट आपको परिभाषित नहीं करतीं, आपकी वापसी आपको परिभाषित करती है। मैं अपनी टीम के साथ जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं।’’

विश्व कप के बाद से शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान (टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला) और इंग्लैंड (टेस्ट श्रृंखला) के खिलाफ खेलने से चूक गए।

टखने की सर्जरी के कारण वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर है। शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए पिछले दो सत्र (2022 और 2023 ) में 33 मैचों में 48 विकेट लिये हैं।

आईपीएल से बाहर रहने के कारण इस बात की संभावना भी कम है कि वह इस साल जून में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)