ओडिशा ओपन : किरण जॉर्ज उलटफेर कर सेमीफाइनल में, मालविका का शानदार प्रदर्शन जारी |

ओडिशा ओपन : किरण जॉर्ज उलटफेर कर सेमीफाइनल में, मालविका का शानदार प्रदर्शन जारी

ओडिशा ओपन : किरण जॉर्ज उलटफेर कर सेमीफाइनल में, मालविका का शानदार प्रदर्शन जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : January 28, 2022/9:24 pm IST

कटक, 28 जनवरी (भाषा) किरण जॉर्ज ने शुक्रवार को यहां तीसरे वरीय शुभंकर डे को हराकर उलटफेर करते हुए ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि फॉर्म में चल रही शटलर मालविका बंसोड़ भी महिला स्पर्धा के अंतिम चार में पहुंच गयीं।

गैर वरीयता प्राप्त जॉर्ज ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाले शुभंकर को 21-16 10-21 21-19 से हराया। शुभंकर पुरूष एकल स्पर्धा में अंतिम वरीय खिलाड़ी बचे थे।

इक्कीस वर्षीय जॉर्ज का अगला मुकाबला हमवतन अंसल यादव से होगा जिन्होंने क्वालीफायर थारून मानेपल्ली को 21-15, 23-21 से पराजित किया।

पुरुष एकल में अन्य सेमीफाइनल शनिवार को प्रियांशु राजावत और कौशल धर्ममेर के बीच खेला जाएगा।

राजावत ने क्वार्टर फाइनल में मिथुन मंजूनाथ को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-14, 21-8 से हराया। मंजूनाथ ने पिछले दौर में मलेशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त जून वेई चीम को हराया था।

धर्ममेर ने पुरुष एकल के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में अभयंश सिंह को 14-21, 21-18, 21-18 से शिकस्त दी।

सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधू से हारने वाली मालविका ने प्रभावित करना जारी रखा, उन्होंने 58 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में साथी भारतीय तान्या हेमंत पर 21-13 16-21 21-17 से जीत हासिल की। मालविका ने इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन में अपनी आदर्श साइना नेहवाल को हराया था।

अब मालविका का सामना सेमीफाइनल में उन्नति हुड्डा से होगा।

पांचवीं वरीय अश्मिता चालिहा ने रूचा सावंत को 21-17 21-15 से हराकर महिला एकल के अंतिम चार में स्थान पक्का किया जिसमें वह हमवतन स्मिट तोश्निवाल से भिड़ेंगी जिन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका की इशिका जयसवाल को 8-21 21-9 21-14 से हराया था।

एक अन्य महिला एकल क्वार्टरफाइनल में उन्नति हुड्डा ने साथी भारतीय सामिया इमाद फारूखी को 26 मिनट में 21-10 21-15 से हराया।

पुरुष युगल के सेमीफाइनल में वसंत कुमार और आशिथ सूर्या का सामना रविकृष्ण और शंकर प्रसाद उदयकुमार से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में सचिन डायस और बुवानेका गूनेथिल्का की श्रीलंकाई जोड़ी नूर मोहम्मद अजरीन अयूब और लिम खिम वाह की मलेशियाई जोड़ी से भिड़ेगी।

महिला युगल में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने केवल 18 मिनट में 21-7, 21-3 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका सामना अरुल बाला राधाकृष्णन और नीला वल्लुवन की अन्य भारतीय जोड़ी से होगा।

दूसरा सेमीफाइनल संयोगिता घोरपड़े और श्रुति मिश्रा की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी तथा श्रीवेद्या गुरजादा और इशिका जायसवाल की भारतीय-अमेरिकी जोड़ी के बीच खेला जाएगा।

मिश्रित युगल स्पर्धा में एम आर अर्जुन और तृषा जॉली, बालकेसरी यादव और श्वेतापर्णा पांडा तथा मौर्यन काथिरेवान और कुहाम बालाश्री की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गयी।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers