कोरोना मामले बढने से ओसाका में खाली पार्क से गुजरी ओलंपिक टॉर्च | Olympic flashlight passes through empty park in Osaka as corona cases rise

कोरोना मामले बढने से ओसाका में खाली पार्क से गुजरी ओलंपिक टॉर्च

कोरोना मामले बढने से ओसाका में खाली पार्क से गुजरी ओलंपिक टॉर्च

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : April 13, 2021/11:35 am IST

तोक्यो, 13 अप्रैल ( एपी ) कोरोना संक्रमण के मामले बढने के कारण तोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले यहां मंगलवार को लगभग खाली पड़े पार्क से गुजरी ।

सरकार ने आज ही के दिन बताया कि ओसाका में कोरोना संक्रमण के 1099 नये मामले आये हैं जो जापान के दूसरे सबसे बड़े शहर में एक दिन में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड है ।

टॉर्च रिले तीन सप्ताह पहले शुरू हुई थी और 23 जुलाई को ओलंपिक उद्घाटन समारोह तक इसे तोक्यो पहुंचना है।

ओसाका ने पिछले सप्ताह ही टॉर्च रिले सड़क पर नहीं कराने और लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया था ।

अधिकांश धावक बस से पार्क में पहुंचे और छोटी दूरी तय की । उनके साथ सुरक्षा अधिकारी भी थे और पीछे एस्कॉर्ट वाहन चल रहा था ।

एपी

मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)