बीजिंग में रूस की गैरमौजूदगी में शुरू हुए पैरालंपिक खेले |

बीजिंग में रूस की गैरमौजूदगी में शुरू हुए पैरालंपिक खेले

बीजिंग में रूस की गैरमौजूदगी में शुरू हुए पैरालंपिक खेले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 4, 2022/2:36 pm IST

बीजिंग, चार मार्च (एपी) बीजिंग में शुक्रवार को 2022 शीतकालीन पैरालंपिक की शुरुआत हुई। रूस के खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से वापस भेज दिया गया है जबकि यूक्रेन की टीम बड़ी मुश्किल से युद्ध के हालात के बीच से यहां पहुंचने में सफल रही।

यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख वालेरी सुशकेविच ने खेलों की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह करिश्मा है कि हम पैरालंपिक के लिए पहुंच गए हैं।’’

बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खत्म होने के कुछ समय बाद रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया जिससे पूरी दुनिया में नाराजगी है और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है।

पैरालंपिक के आयोजकों ने रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को शुरुआत में बीजिंग खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी थी लेकिन उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले अपना फैसला बदलते हुए दोनों देशों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

आयोजकों ने इन दोनों देशों के खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए खेल गांव में तनाव का हवाला दिया।

सुशकेविच ने कहा कि यूक्रेन की टीम के सदस्यों को बीजिंग पहुंचने में चार दिन लगे। उन्होंने कहा कि यूरोप में पिछले दो दिन की यात्रा के दौरान वह बस के फर्श पर सोए क्योंकि उनकी पीठ में तकलीफ थी।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)