पीसीबी को पीएसएल 7 के आयोजन से हुआ 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का मुनाफा |

पीसीबी को पीएसएल 7 के आयोजन से हुआ 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का मुनाफा

पीसीबी को पीएसएल 7 के आयोजन से हुआ 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का मुनाफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : May 14, 2022/6:11 pm IST

कराची, 14 मई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस साल जनवरी-फरवरी में आयोजित किये गये पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें चरण से 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का बंपर मुनाफा हुआ है।

पीसीबी के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि बोर्ड को पीएसएल से करीब 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्टता से बताता हूं कि यह पीसीबी का शुद्ध लाभ है और जिन छह फ्रेंचाइजी ने पीएसएल में हिस्सा लिया था, उनका मुनाफा अलग है। ’’

लेकिन उन्होंने मुनाफे की रकम से छह टीमों को दिये जाने वाले हिस्से का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers