राधिका महिलाओं के 68 किलोवर्ग के फाइनल में |

राधिका महिलाओं के 68 किलोवर्ग के फाइनल में

राधिका महिलाओं के 68 किलोवर्ग के फाइनल में

:   Modified Date:  April 13, 2024 / 03:35 PM IST, Published Date : April 13, 2024/3:35 pm IST

बिश्केक (किर्गिस्तान), 13 अप्रैल (भाषा) राधिका ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के 68 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का कर लिया ।

पिछले साल अंडर 23 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली राधिका 2022 सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में भी दूसरे स्थान पर रही थी । उन्होंने कजाखस्तान की अलबीना के को पहले मुकाबले मे तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया । इसके बाद किर्गिस्तान की गुलनूरा ताशतांबेकोवा को चित किया ।

अब उनका सामना स्वर्ण पदक के मुकाबले में जापान की नोनोका ओजाकी से होगा ।

शिवानी पवार (50 किलो ) क्वार्टर फाइनल में जिकि फेंग से हार गई लेकिन इस चीनी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली ।

तमन्ना (55 किलो ) को क्वालीफिकेशन दौर में जापान की मोए कियूका ने 9 . 0 से हराया लेकिन कियूका के फाइनल में पहुंचने से वह पदक की दौड़ में शामिल हो गई ।

पुष्पा यादव (59 किलो ) और प्रिया (76 किलो ) भी पदक की दौड़ में हैं क्योंकि उन्हें हराने वाली पहलवान फाइनल में पहुंच गई ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)