Half centuries from Rahul and De Kock, Lucknow defeated Chennai by eight wickets

LSG vs CSK IPL 2024 Highlights: राहुल और डिकॉक का अर्धशतक, लखनऊ ने चेन्नई को आठ विकेट से चटाई धूल, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल

राहुल और डिकॉक का अर्धशतक, लखनऊ ने चेन्नई को आठ विकेट से चटाई धूलः Half centuries from Rahul and De Kock, Lucknow defeated Chennai by eight wickets

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2024 / 12:28 AM IST, Published Date : April 19, 2024/11:23 pm IST

लखनऊ: LSG vs CSK IPL 2024 Highlights कप्तान लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की। सुपरकिंग्स के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स ने छह गेंद शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की। राहुल ने 82 जबकि डिकॉक ने 54 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। राहुल ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और नौ चौके मारे जबकि डिकॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इस जीत से सुपर जाइंट्स के सात मैच में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि सुपरकिंग्स के भी सात मैच में आठ अंक हैं। सुपरकिंग्स हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण तीसरे जबकि सुपर जाइंट्स पांचवें स्थान पर हैं।

LSG vs CSK IPL 2024 Highlights इससे पहले रविंद्र जडेजा (40 गेंद में नाबाद 57 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा मोईन अली (20 गेंद में 30 रन, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से नाबाद 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर जाइंट्स को राहुल और डिकॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 54 रन बनाए। डिकॉक ने तुषार देशपांडे पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर उनकी गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। राहुल ने भी दीपक चाहर पर दो छक्के मारे। कप्तान ने मथीसा पथिराना का स्वागत भी छक्के के साथ किया। डिकॉक 31 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जडेजा की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन थर्ड मैन पर पथिराना ने उनका कैच टपका दिया।

Read More : Desi Sexy Video: देसी भाभी ने सोशल मीडिया पर बिखेरा जलवा, सेक्सी वीडियो देखकर आप भी हर जाएंगे हैरान

राहुल ने 11वें ओवर में जडेजा पर लगातार दो चौकों के साथ आईपीएल में अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। डिकॉक ने भी मुस्तफिजुर रहमान (43 रन पर एक विकेट) की गेंद पर एक रन के साथ 41 गेंद में मौजूदा सत्र का तीसरा अर्धशतक बनाया। वह हालांकि इसी ओवर में विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे। सुपर जाइंट्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 43 रन की दरकार थी। निकोलस पूरन (नाबाद 23) ने पथिराना पर छक्के और फिर मुस्तफिजुर पर दो चौकों के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। राहुल ने पथिराना की गेंद पर जडेजा को कैच थमाया लेकिन पूरन ने मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 08) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 33 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (00) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (17) के विकेट गंवा दिए। रचिन रविंद्र पारी के दूसरे ओवर में मोहसिन खान (37 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। गायकवाड़ भी लय में नहीं दिखे और यश ठाकुर (45 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर लोकश राहुल को कैच दे बैठे। रहाणे अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने मैट हेनरी पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर छक्का भी मारा। रहाणे ने यश पर भी लगातार दो चौके जड़े। सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 51 रन बनाए।

Read More : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने अचानक 40 ट्रेनों को किया रद्द, 54 गाड़ियों के रूट में हुआ बदलाव, जानें क्या है वजह

रहाणे और जडेजा दोनों ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (44 रन पर एक विकेट) पर चौके मारे। रहाणे हालांकि कृणाल पंड्या (16 रन पर दो विकेट) की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। मार्कस स्टोइनिस (सात रन पर एक विकेट) ने अपने पहले ही ओवर में शिवम दुबे (03) को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया। सुपरकिंग्स ने इसके बाद समीर रिज्वी को ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में उतारा। रिज्वी (01) हालांकि इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और कृणाल की गेंद पर राहुल ने उन्हें स्टंप कर दिया। जडेजा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने बिश्नोई की गेंद पर दो रन के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। जडेजा ने मोहसिन पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मोईन ने भी हाथ खोलते हुए 18वें ओवर में बिश्नोई पर लगातार तीन छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर आयुष बडोनी को कैच दे बैठे। धोनी ने अगले ओवर में मोहसिन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में यश की लगातार गेंदों पर भी छक्के और चौके के साथ टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp