सैफ चैम्पियनशिप: भारत का करो या मरो मैच में नेपाल से सामना |

सैफ चैम्पियनशिप: भारत का करो या मरो मैच में नेपाल से सामना

सैफ चैम्पियनशिप: भारत का करो या मरो मैच में नेपाल से सामना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 9, 2021/8:11 pm IST

माले, नौ अक्टूबर (भाषा) जीत के लिए संघर्ष कर रही भारतीय फुटबाल टीम का रविवार को यहां सैफ चैंपियनशिप के करो या मरो मैच में नेपाल से सामना होगा।

  सात बार की चैम्पियन भारतीय टीम को इस सत्र पहली जीत का इंतजार है। टीम ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच ड्रॉ खेला हैं।  

भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे दोनों मैचों को जीतना जरूरी हैं।

मैच पूर्व संध्या पर टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘ज्यादा कुछ नहीं बदला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस स्थिति में हैं, और हम अभी भी चैंपियनशिप से बाहर नहीं हुये है। हम यहां टूर्नामेंट जीतने के लिए हैं।’’

दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों ने सितंबर के पहले सप्ताह में काठमांडू में दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेले थे। इसमें भारत ने पहला मैच ड्रा करने के बाद दूसरा मैच 2-1 से जीता था।

स्टिमक ने कहा, ‘‘ हम उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं और उनके खिलाफ हाल में दो बार खेल चुके हैं। मुझे यकीन है कि हम मैच जीत सकते हैं। हमारे पास मैदान में उतर कर जीतने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’’

नेपाल की टीम मालदीव और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मैच जीतकर छह अंकों के साथ इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers