घुटने के बल बैठने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम में तनाव, डिकॉक का निर्देश माने से इनकार, मैच से बाहर |

घुटने के बल बैठने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम में तनाव, डिकॉक का निर्देश माने से इनकार, मैच से बाहर

घुटने के बल बैठने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम में तनाव, डिकॉक का निर्देश माने से इनकार, मैच से बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 26, 2021/9:57 pm IST

दुबई, 26 अक्टूबर ( भाषा ) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन में खिलाड़ियों को घुटने के बल बैठने का निर्देश दिया जिसे मानने से इनकार करते हुए क्विंटोन डिकॉक ने मैच नहीं खेला ।

डिकॉक ने एक चौंकाने वाले कदम के तहत दुबई में मंगलवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध करार दिया ।सीएसए ने विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक के ‘व्यक्तिगत कारणों’ से मैच से हटने के फैसले को संज्ञान में लिया है। डिकॉक के इस फैसले के बाद टीम में तनाव की खबरें आ रही है।

बोर्ड ने कहा कि वह इस मामले में अगले कदम पर फैसला करने से पहले टीम प्रबंधन की रिपोर्ट का इंतजार करेगा।

सीएस ने कहा, ‘‘ बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को मैच पहले ‘घुटने टेकने’ में शामिल नहीं होने के व्यक्तिगत फैसले का संज्ञान लिया है।’’

डिकॉक ने अतीत में भी इस पहल का हिस्सा नहीं बनने का इशारा करते हुए कहा था, ‘‘ यह हर किसी का फैसला होना चाहिये, जीवन में किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिये। मैं चीजों को इस तरह देखता हूं।’’

दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत कप्तान तेंबा बावुमा ने डिकॉक का समर्थन करते हुए कहा कि मैच चंद घंटे पहले इस तरह का निर्देश देना सही नहीं था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक हमारा सवाल है तो क्विंटोन अभी भी टीम का सदस्य है । उसे जो भी सहयोग चाहिये, हम देंगे । आगे बातचीत की जरूरत होगी तो वह भी की जायेगी।’’

इससे पहले सीएसए ने सोमवार की शाम सर्वसम्मति से इस पर रजामंदी जताई कि दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी बाकी मैचों की शुरुआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे । बोर्ड ने देश के रंगभेद के अतीत का हवाला देते हुए खिलाड़ियों से एकजुटता दिखाने का निर्देश दिया। दक्षिण अफ्रीका में लंबे समय तक अश्वेत खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं थी।

बोर्ड ने कहा, ‘‘ सोमवार शाम को जारी सीएसए बोर्ड के निर्देश के अनुसार सभी खिलाड़ियों के लिए नस्लवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए लगातार ( टी20 विश्व कप में हर मैच से पहले) ‘घुटने के बल बैठने’ की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह नस्लवाद के खिलाफ वैश्विक मुहिम भी है जिसे खेल संहिता के तहत खिलाड़ियों द्वारा अपनाया गया है, क्योंकि वे लोगों को एक साथ लाने के लिए खेल की शक्ति को पहचानते हैं।’’

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इस मुद्दे पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच से पहले कुछ खिलाड़ी ‘ घुटने के बल बैठने’ की जगह मुट्ठी उठाकर खड़े थे तो वही कुछ ने अपने हाथ पीछे की ओर पीठ पर रखे थे।

तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन अपनी पीठ के पीछे हाथ रखकर खड़े थे, यहां तक कि उनके साथियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया। मंगलवार को हालांकि यह दोनों खिलाड़ी टीम के बाकी सदस्यों के साथ ‘घुटने के बल बैठे’ थे।

टीम के मौजूदा कप्तान तेम्बा बावुमा, देश का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी है।

सीएसए ने डिकॉक पर कहा, ‘‘ बोर्ड अगला कदम उठाने से पहले टीम प्रबंधन की एक और रिपोर्ट का इंतजार करेगा। विश्व कप के बचे हुए मैचों के लिए सभी खिलाड़ियों से इस निर्देश का पालन करने की अपेक्षा की जाती है।’’

क्रिकेट बिरादरी ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण मैच से हटने के डिकॉक के अचानक लिये गये फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ क्विंटन डिकॉक बीएलएम (ब्लैक लाइव्स मैटर) आंदोलन पर अपनी रुख के कारण नहीं खेल रहे हैं।’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डिकॉक का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ निश्चित रूप से यह तय करने का अधिकार व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किसी भी आंदोलन में शामिल होना चाहता है या नहीं। एक क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों से ऐसा करने का अनुरोध करना चाहिए, लेकिन अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करना चाहता है तो उसे क्रिकेट खेलना नहीं रोकना चाहिए।’’

इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पहले मैच से पूर्व ‘ ब्लैक लाइव्स मैटर’ वैश्विक मुहिम के तहत घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers