दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में होगा बदलाव, दो-डिवीजन लीग प्रणाली होगी लागू | South Africa's domestic cricket to change, two-division league system to be implemented

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में होगा बदलाव, दो-डिवीजन लीग प्रणाली होगी लागू

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में होगा बदलाव, दो-डिवीजन लीग प्रणाली होगी लागू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : January 1, 2021/3:23 pm IST

जोहानिसबर्ग, एक जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसमें दो स्तरीय लीग प्रणाली को लागू किया जाएगा और मौजूदा छह टीमों फ्रेंचाइजी में और नौ टीमों को जोड़ा जाएगा।

पढ़ें- सीएम बघेल को मंत्रियों, सांसद-विधायकों और अध्यक्षों ने दी नववर्ष की…

डेविड रिचर्डसन की अगुवाई वाली कार्यसमिति की सिफारिशों पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की सदस्य परिषद ने यह फैसला किया। सीएसए के मुताबिक फरवरी 2020 में शुरू हुई इस प्रक्रिया को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट संघ (एसएसीए) के साथ भी विचार-विमर्श किया गया है।

पढ़ें- नए साल में जल्द शुरू होगी 112 योजना, शेष 17 जिलों में होगी शुरुआत

सीएसए सदस्य परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रिहान रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘ कई वर्षों की प्रक्रिया के बाद घरेलू प्रतियोगिता के पुनर्गठन के लिए रिचर्डसन समिति की सिफारिश को स्वीकार करने का संकल्प पारित किया गया है। यह सीएसए और इसके सहयोगियों के लिए एक नए युग की शुरुआत है।’’

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम भूपेश से फोन पर की चर्चा, किसानो…

रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘ सभी हितधारकों ने इस प्रस्ताव को समर्थन देकर साबित किया ह्रै कि इससे दक्षिण अफ्रीकी किकेट मजबूत होगा। हम उम्मीद करते है कि यह प्रणाली से हर स्तर पर सभी तक क्रिकेट को पहुंचाने में मददगार होगा।’’ सीएसए के मुताबिक , ‘‘ इस प्रणाली में दो स्तर में टीमों को बांटा जाएगा जिसमें आठ और सात टीमें होगी। ’’