त्रिकूद स्पर्धा के जूते के कारण विश्व चैम्पियनशिप की लंबी कूद में हिस्सा नहीं ले पायेंगी स्टार रोजस |

त्रिकूद स्पर्धा के जूते के कारण विश्व चैम्पियनशिप की लंबी कूद में हिस्सा नहीं ले पायेंगी स्टार रोजस

त्रिकूद स्पर्धा के जूते के कारण विश्व चैम्पियनशिप की लंबी कूद में हिस्सा नहीं ले पायेंगी स्टार रोजस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 6, 2022/6:35 pm IST

मोनाको, छह जुलाई (एपी) ओलंपिक त्रिकूद महिला चैम्पियन युलीमार रोजस इस महीने ओरेगॉन में विश्व चैम्पियनशिप की लंबी कूद स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पायेंगी क्योंकि उन्होंने क्वालीफाइंग कूद ऐसे जूते पहनकर लगायी थी जो आधिकारिक रूप से स्वीकार्य नहीं हैं।

ट्रैक एवं फील्ड की संचालन संस्था विश्व एथलेटिक्स ने बुधवार को कहा कि रोजस ने जून में स्पेन में जो कूद लगायी थी, वह ‘वैध नतीजा नहीं था क्योंकि यह त्रिकूद स्पर्धा में पहनने वाले जूते से लगायी गयी थी जिन्हें लंबी कूद स्पर्धा में इस्तेमाल के लिये स्वीकृति नहीं दी जाती है। उनकी यह 6.93 मीटर की कूद हालांकि विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने के लिये काफी थी।

लंबी कूद स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिये जूते के तलवे की मोटाई अधिकतम 20 मिलीमीटर तक हो सकती है जबकि त्रिकूद स्पर्धा के लिये यह 25 मिलीमीटर तक सीमित है।

विश्व एथलेटिक्स ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह रोजस और उनके प्रशंसकों के लिये निराशाजनक है। लेकिन हम उन्हें त्रिकूद स्पर्धा में खेलते हुए देखने के लिये उत्साहित हैं। ’’

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)