हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है टी20, इस आईपीएल में एक कदम और आगे : कमिंस |

हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है टी20, इस आईपीएल में एक कदम और आगे : कमिंस

हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है टी20, इस आईपीएल में एक कदम और आगे : कमिंस

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 12:52 PM IST, Published Date : April 29, 2024/12:52 pm IST

चेन्नई, 29 अप्रैल ( भाषा ) सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि टी20 प्रारूप हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में तो यह एक कदम और आगे चला गया है ।

सनराइजर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को 78 रन से हराया ।

आईपीएल के इस सत्र में छह बार 250 से अधिक का स्कोर बन चुका है और 200 रन बनाकर भी जीत की गारंटी नहीं है । इससे पहले आईपीएल के इतिहास में दो ही बार 250 से अधिक का स्कोर बना था ।

कमिंस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ टी20 हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है और इस सत्र में तो यह एक कदम आगे चला गया । हमारे पास गेंदबाजी के अधिक विकल्प नहीं है और आक्रामक बल्लेबाजी करके ही हम जीत सकते हैं ।’

चेन्नई से मिली हार पर उन्होंने कहा ,‘‘ कोई एक कारण नहीं बताा जा सकता । कुछ भी हमारी योजना के अनुरूप नहीं रहा । हम लक्ष्य का पीछा कर सकते थे लेकिन कर नहीं सके । हमें इस पर काम करना होगा ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers