शतरंज चैम्पियन गुकेश को 75 लाख नकद पुरस्कार दिया तमिलनाडु सरकार ने |

शतरंज चैम्पियन गुकेश को 75 लाख नकद पुरस्कार दिया तमिलनाडु सरकार ने

शतरंज चैम्पियन गुकेश को 75 लाख नकद पुरस्कार दिया तमिलनाडु सरकार ने

:   Modified Date:  April 28, 2024 / 06:32 PM IST, Published Date : April 28, 2024/6:32 pm IST

चेन्नई, 28 अप्रैल ( भाषा ) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को शतरंज सितारे डी गुकेश को 75 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया जिन्होंने टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता है ।

स्टालिन ने गुकेश को एक शील्ड और शॉल भी प्रदान किया । इस मौके पर प्रदेश के खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन, आला अधिकारी और गुकेश के माता पिता भी मौजूद थे ।

गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिये चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने ।

तमिलनाडु सरकार ने गुकेश को कैंडिडेट्स टूर्नामेंट की तैयारी के लिये 15 लाख रूपये दिये थे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers