टेटे विश्व: पुरुष टीम ने कजाकस्तान को हराया, मिस्र को हराकर महिला टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में |

टेटे विश्व: पुरुष टीम ने कजाकस्तान को हराया, मिस्र को हराकर महिला टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

टेटे विश्व: पुरुष टीम ने कजाकस्तान को हराया, मिस्र को हराकर महिला टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 3, 2022/4:09 pm IST

चेंगदू, तीन अक्टूबर (भाषा) दिग्गज खिलाड़ी जी साथियान की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम ने विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में सोमवार को यहां करीबी मुकाबले में कजाकस्तान को 3-2 से हराकर नॉक-आउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।

महिला टीम ने भी जर्मनी से मिली करीबी हार से उबरते हुए मिस्र को 3-1 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया।

पुरुष टीम को ग्रुप दो की तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए लीग चरण के आखिरी मैच में फ्रांस को हराना होगा।

भारतीय टीम अगर फ्रांस से हार जाती है और जर्मनी कजाकस्तान को हरा देता है तो भारत, जर्मनी और फ्रांस की टीमों के एक समान अंक होंगे।

जर्मनी को हराने के बाद साथियान ने कजाकस्तान के डेनिस जोलुदेव पर 11-1, 11-9, 11-5 पर एकतरफा जीत दर्ज की।

हरमीत देसाई को हालांकि अगले मुकाबले में किरिल गेरासिमेंको के खिलाफ 6-11, 8-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा।

युवा मानव ठक्कर ने एलन कुरमंगलियेव को 12-10, 11-1, 11-8 से हराकर टीम की बढ़त को 2-1 कर दी।

साथियान को हालांकि चौथे मुकाबले में किरिल से  6-11, 11-5, 12-14, 11-9, 11-6 से हार झेलनी पड़ी।

हरमीत ने कजाकिस्तान की सबसे कमजोर कड़ी जोलुदेव के खिलाफ 12-10, 11-9, 11-6 से जीत दर्ज कर टीम को सफलता दिला दी।

महिलाओं के स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्वर्ण पदक विजेता श्रीजा अकुला ने मिस्र के खिलाफ पहला और चौथा मुकाबला जीत कर भारत की नॉकआउट में जगह पक्की की।

जर्मनी के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अनुभवी मनिका बत्रा ने इस मैच में जीत दर्ज की लेकिन दिया चिताले को हार का सामना करना पड़ा।

श्रीजा ने गोदा हान को 11-6-11-4, 11-1 और दीना मिशरफ को 11-8, 11-8, 9-11, 11-6 से जबकि मनिका ने दीना को 8-11, 11-6, 11-7,  2-11, 11-8 से हराया।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers