कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कोई बात नहीं हुई: अगरकर |

कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कोई बात नहीं हुई: अगरकर

कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कोई बात नहीं हुई: अगरकर

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : May 2, 2024/10:26 pm IST

मुंबई, दो मई (भाषा) चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने गुरुवार को कहा कि विराट कोहली का अपार अनुभव टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में सोने के समान है और चयन समिति ने मौजूदा आईपीएल में उनके स्ट्राइक रेट के बारे में कभी चर्चा नहीं की।

कोहली ने अब तक 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं लेकिन जिस बात पर सवाल उठाया गया है वह पारी की शुरुआत करते हुए 147 से कुछ अधिक का उनका स्ट्राइक रेट है जो ट्रेविस हेड (194 से अधिक), फिल सॉल्ट (180 से अधिक) और सुनील नारायण (182 से अधिक) जैसे कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों की तुलना में कम है।

अगरकर ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है।’’

कोहली का अनुभव बहुमूल्य है लेकिन अगरकर का मानना ​​है कि अगर बड़े स्कोर वाले मैच होते हैं तो बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त पावर हिटर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां अंतर (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)