भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 में तीन घंटे की देरी से हुआ टॉस |

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 में तीन घंटे की देरी से हुआ टॉस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 में तीन घंटे की देरी से हुआ टॉस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : August 1, 2022/10:52 pm IST

सेंट किंट्स एंड नेविस, एक अगस्त (भाषा) भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच तीन घंटे देरी से टॉस हुआ क्योंकि टीम का सामान विलंब से पहुंचा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीडब्ल्यूआई ने पहले कहा था कि इसमें दो घंटे की देरी होगी लेकिन बाद में इस समय को तीन घंटा कर दिया। बोर्ड ने हालांकि अत्यधिक देरी के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दी।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के नियंत्रण के बाहर की परिस्थितियों के कारण त्रिनिदाद से टीम का जरूरी सामान सेंट किट्स पहुंचने में काफी विलंब हुआ है।

 सीडब्ल्यूआई के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि किट क्यों नहीं पहुंची क्योंकि हमारे पास इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं है।’’

यह मुकाबला वार्नर पार्क में खेला जा रहा है।

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में पहला मैच 68 रन से जीतकर भारत पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

भाषा   आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers