तुर्कु (फिनलैंड), 17 जुलाई (भाषा) फार्म में चल रही भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक लेडीज यूरोपीय टूर पर गांट लेडीज ओपन में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहीं जो पेशेवर करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
त्वेसा ने तीन अंडर 68 का कार्ड खेला और तीन राउंड के बाद उनका कुल स्कोर 211 था।
त्वेसा इस साल तीन बार शीर्ष 10 में रही हैं जबकि दीक्षा डागर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लखनऊ के बिना किसी नुकसान के 210 रन
7 hours ago