केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी इंदौर में खेल परिसर का उद्घाटन किया |

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी इंदौर में खेल परिसर का उद्घाटन किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी इंदौर में खेल परिसर का उद्घाटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : May 3, 2022/10:05 pm IST

इंदौर, तीन मई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, स्क्वैश और तैराकी सरीखे खेलों के आंतरिक परिसर का उद्घाटन किया।

आईआईटी इंदौर की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 4,257 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में फैले इस परिसर में छह बैडमिंटन कोर्ट, दो बास्केटबॉल कोर्ट, तीन स्क्वैश कोर्ट, स्विमिंग पूल और व्यायामशाला के साथ ही दो दर्शक दीर्घाएं शामिल हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक अगले चरण में आईआईटी इंदौर के खेल परिसर का विस्तार किया जाएगा और खुले मैदान पर वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट और एथलेटिक्स ट्रैक के साथ ही फुटबॉल और हॉकी के मैदान बनाए जाएंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधान ने आईआईटी इंदौर के आला अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के दौरान कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के मुताबिक पढ़ाई के दृष्टिकोण को कई विषयों पर केंद्रित रखा जाए। उन्होंने आईआईटी इंदौर को एनईपी के क्रियान्वयन पर विस्तृत योजना बनाने की सलाह भी दी।

शिक्षा मंत्री ने आईआईटी इंदौर परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया।

भाषा हर्ष

अर्पणा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers