विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम प्री क्वार्टर फाइनल में, चीन से होगी भिड़ंत |

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम प्री क्वार्टर फाइनल में, चीन से होगी भिड़ंत

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम प्री क्वार्टर फाइनल में, चीन से होगी भिड़ंत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 4, 2022/8:42 pm IST

चेंगदू, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम मंगलवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में फ्रांस से 0-3 से हारने के बावजूद प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में तीसरे स्थान पर रहने वाली शीर्ष रैंकिंग वाली टीम में से एक के रूप में प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

रणनीति में बदलाव करते हुए भारत ने मानव ठक्कर के साथ दुनिया के 30वें नंबर के एलेक्सिस लेब्रून के खिलाफ शुरुआत की। ठक्कर की 0-3 (6-11, 8-11, 8-11) की हार ने टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान ने दूसरे मैच में फेलिक्स लेब्रून के खिलाफ उतरे 86वीं रैंकिंग के फ्रांस के खिलाड़ी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ी को सीधे गेम में 11-4, 11-2, 11-6 से हराकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

हरमीत देसाई भी जूल्स रोलैंड के खिलाफ दबाव झेलने में नाकाम रहे और उन्हें 11-13, 13-11, 7-11, 11-8, 11-7 से हार का सामना करना पड़ा। फ्रांस ने तीन टीम के बीच टाई के बावजूद ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

तीन टीमों फ्रांस, जर्मनी और भारत के तीन जीत और एक हार से समान अंक (7) होने पर फ्रांस ने भारत पर जीत से शीर्ष स्थान हासिल किया।

जर्मनी ने दूसरा स्थान हासिल किया जिसने को सोमवार को फ्रांस को 3-1 से हराया था।

तीसरे स्थान पर रही दो उच्च रैंकिंग वाली टीम शीर्ष 16 टीम के नॉकआउट में दो रिक्त स्थान भरे।

भारत ने प्रीक्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया क्योंकि इस स्थान के लिए दावा कर रही एक अन्य टीम रोमानिया – विश्व रैंकिंग में निचले स्थान पर है।

प्रीक्वार्टर फाइनल में भारत का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से होगा।

भारतीय महिला टीम भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers