ठाणे में कोविड-19 के 656 नए मामले, 40 लोगों की मौत | 656 new Covid-19 cases in Thane, 40 people killed

ठाणे में कोविड-19 के 656 नए मामले, 40 लोगों की मौत

ठाणे में कोविड-19 के 656 नए मामले, 40 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 26, 2021/4:10 am IST

ठाणे, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 656 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 5,11,665 हो गए हैं।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को सामने आए इन नए मामलों के अलावा संक्रमण से 40 और लोगों ने जान गंवाई जिससे मृतकों की संख्या 8,963 पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत है।

जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी मुहैया नहीं करायी है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,07,834 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 1,998 है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers